विद्युत सहायक अभियंता पर जुर्माना लगाने की अनुशंसा

उदासीनता बरतने को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता पर एक हजार का जुर्माना लगाने की अनुशंसा डीएम से किया है.

By VINAY PANDEY | September 9, 2025 6:58 PM

पुपरी. अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ऋषव कुमार ने निजी नलकूप में बिजली कनेक्शन देने में उदासीनता बरतने को लेकर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता पर एक हजार का जुर्माना लगाने की अनुशंसा डीएम से किया है. जानकारी के अनुसार चोरौत प्रखंड क्षेत्र के बररी बेहटा निवासी रामसखा चौधरी ने 26 मई को लोक शिकायत निवारण कार्यालय में शिकायत किया था कि बररी बेहटा वार्ड नंबर चार स्थित उनके निजी भूमि पर नलकूप के लिए कृषि विद्युत संबद्ध के लिए आवेदन दिया था, पर विभाग द्वारा बगैर सूचना अन्यत्र किसी दूसरे व्यक्ति को विद्युत संबद्ध दे दिया. सुनवाई के दौरान लोक प्राधिकार – सह – सहायक विद्युत् अभियंता, विद्युत् आपूर्ति अवर प्रमंडल, पुपरी को नोटिस निर्गत किया गया. बाद में सभी बिंदुओं पर सुनवाई व नोटिस के बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अधिनियम का उल्लंघन व असहयोग का मामला पाते हुए जुर्माना की अनुशंसा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है