Sitamarhi: सांसद ने 30 यक्ष्मा मरीजों को न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया.
By RANJEET THAKUR |
August 27, 2025 9:54 PM
...
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर द्वारा बुधवार को 30 यक्ष्मा मरीजों को गोद लिया. बाद में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम अंतर्गत न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया. विदित हो कि प्रत्येक वर्ष में 6 बार 30-30 यक्ष्मा मरीजों को सांसद द्वारा न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया जाता है. सीएस डॉ अखिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि वह स्वयं भी 10 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर प्रत्येक माह न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद द्वारा बताया गया कि सांसद द्वारा विगत माह में भी 30 यक्ष्मा मरीजों को गोद लेकर न्यूट्रीशनल सपोर्ट उपलब्ध कराया गया एवं भविष्य में भी वर्ष में 6 बार सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है. लेखापाल रंजन शरण द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिले में 4950 यक्ष्मा मरीज आन- ट्रीटमेंट है जिनमें से लगभग 1250 मरीजों को निश्चय मित्र की सहायता से न्यूट्रीशनल सपोर्ट प्रत्येक माह दिया जा रहा है. जो लक्ष्य से काफी कम है. मौके पर सीएस डॉ अखिलेश कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद, डीईओ सह लेखापाल रंजन शरण, डीपीएस नोएडा खातून, प्रयोगशाला प्राविधिक मोहम्मद शमीम आजाद एवं कामेश्वर कुमार रवि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है