15 जनवरी तक चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दें, तभी वेतन : डीएम

हर वर्ष की तरह इस बार भी समूह 'क' 'ख' एवं 'ग' श्रेणी के पदाधिकारियों व कर्मियों के चल-अचल संपत्ति व दायित्वों की विवरणी का ब्योरा देना है.

By VINAY PANDEY | December 25, 2025 6:06 PM

सीतामढ़ी. हर वर्ष की तरह इस बार भी समूह ””क”” ””ख”” एवं ””ग”” श्रेणी के पदाधिकारियों व कर्मियों के चल-अचल संपत्ति व दायित्वों की विवरणी का ब्योरा देना है. इसको लेकर डीएम ने अधिकारी व कर्मियों को 15 जनवरी तक उक्त ब्योरा विहित प्रपत्र में अंकित कर उसकी हार्ड/सॉफ्ट कॉपी लोक सेवाओं का अधिकार कोषांग में उपलब्ध कराने को कहा है. कहा है कि यह ब्योरा देने के बाद ही जनवरी-26 के वेतन की निकासी की अनुमति दी जायेगी. इधर, उक्त ब्योरा बेवसाइट पर अपलोड को डीएम द्वारा संबंधित कोषांग में चार

प्रखंड सूचना एवं प्रोद्यौगिकी सहायक/कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें क्रमश: श्याम कुमार, सुनील कुमार बैठा, राकेश कुमार, हेमंत कुमार, धीरज कुमार व राजन कुमार शामिल हैं.

— इन अधिकारियों को डीएम का पत्र

डीएम ने जिन अधिकारियों से उक्त ब्योरा मांगा है, उनमें क्रमशः एसपी, डीडीसी, एडीएम, तीनों एसडीओ व डीसीएलआर, सीएस, सभी पीएचसी/सीएचसी प्रभारी, डीईओ, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, एनडीसी, डीएसओ, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीडब्ल्यूओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, जिला जिला मत्स्य पदाधिकारी, चकबंदी उपनिदेशक वाणिज्य कर उपायुक्त, जिला अवर निबंधन, पुपरी, बेलसंड, ढेंग, भूतही व परिहार के अवर निबंधक, डीसीओ, डीएओ, उत्पाद अधीक्षक, सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, आईसीडीएस डीपीओ, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला लेखा पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, आईटीआई सीतामढ़ी/पुपरी के प्राचार्य, माप तौल के सहायक नियंत्रक, एसएफसी के जिला प्रबंधक, सभी चकबंदी पदाधिकारी, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी, मलवरी प्रसार प्रशिक्षण संस्थान, राघोपुर बखड़ी के परियोजना निदेशक, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, नगर पंचायत, डुमरा, पुपरी, सुरसंड, बेलसंड एवं बैरगनिया के कार्यपालक पदाधिकारी समेत अन्य शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है