अगलगी में तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक, मवेशी समेत पांच जख्मी

अगलगी की इस घटना में तीन मवेशी भी झुलस गयी, जबकि मवेशी को बचाने के दौरान गृहस्वामी का दो पुत्र भी आंशिक रूप से झुलसकर जख्मी हो गया.

By RANJEET THAKUR | April 30, 2025 10:43 PM

बोखड़ा. प्रखंड के भाउर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी अनिरुद्ध साह के आवासीय घर में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से घर व उसमें रखे अनाज, कपड़ा व बर्तन समेंत तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. अगलगी की इस घटना में तीन मवेशी भी झुलस गयी, जबकि मवेशी को बचाने के दौरान गृहस्वामी का दो पुत्र भी आंशिक रूप से झुलसकर जख्मी हो गया. आग की तीव्र लपटें देख कर आस पड़ोस के लोग आए और चापाकल से पानी पटा कर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका. बाद में सूचना पर पहुंची अग्निशामक की टीम ने आग पर काबू पाया. घटना की सूचना पर प्रमुख सुधीर कुमार साह घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिया एवं अपने निजी कोष से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया. भाउर पंचायत के मुखिया सुनील पासवान एवं भाजपा नेता नरेश प्रसाद एवं रामकिशोर साह ने भी अगलगी की इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए स्थानीय प्रशासन से अग्निपीड़ित परिवार को सरकारी स्तर से सहायता दिए जाने की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है