बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 10 लाख की संपत्ति चोरी

थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ गांव में एक घर का ताला खोलकर अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली.

By VINAY PANDEY | December 19, 2025 5:51 PM

रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ गांव में एक घर का ताला खोलकर अज्ञात चोरों ने लगभग 10 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना बुधवार के रात्रि की है. स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि विश्वनाथ राम ने घटनास्थल से लौटकर बताया कि गृहस्वामी महावीर महतो के पुत्र रामदयाल महतो अपने परिवार के साथ इलाज के क्रम में दिल्ली गये हुये हैं. उनकी वृद्ध मां अपने रिश्तेदार के घर समीप के ही महिसार गांव चली गयी थी. घर बिल्कुल ही खाली पड़ा था. घर के सभी कमरे में व मुख्य द्वार पर ताला लगा था. मुख्य द्वार समेत रूम के ताला को खोल कर चोरों ने घर में घुस कर गोदरेज के आलमीरा व ट्रंक का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के आभूषण, नकद व बेशकीमती कपड़े की चोरी कर ली. गुरुवार की सुबह पडोसियों से घटना का जानकारी गृहस्वामी को मिली और उन्होंने मोबाइल फोन पर सरपंच प्रतिनिधि को इस चोरी की घटना की जानकारी दी. बताया कि गृहस्वामी को अनुमान है कि चोरी गये सामानों में करीब पांच भर सोना और एक किलो एक सौ ग्राम चांदी के आभूषण, 40 हजार रुपये नकद व बहुमूल्य कपड़े शामिल हैं. सरपंच प्रतिनिधि के अनुसार, गृहस्वामी के दिल्ली से वापस लौटते ही घटना के बाबत थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है