sitamarhi news : मांगों के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं का शांतिपूर्ण सत्याग्रह

बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा वर्कर्स व फैसिलेटर ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया.

By VINAY PANDEY | April 24, 2025 7:02 PM

पुरनहिया : बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के आह्वान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा वर्कर्स व फैसिलेटर ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया. उनकी मुख्य मांगों में पिछले छह माह से लंबित राशि के भुगतान सहित आशा कार्यकर्ताओं का न्यूनतम मानदेय 21 हजार रुपये किया जाना शामिल है. इस दौरान आशा वर्कर्स ने “पीएम सीएम झूठे है,आशा वर्कर्स के बच्चे भूखे है. बिहार की एक लाख आशा करे पुकार,आशा विरोधी है डबल इंजन की सरकार ” के नारों के साथ हाथों में बैनर लेकर प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर राज्यव्यापी शांतिपूर्ण सत्याग्रह कर रही है. मौके पर फैसिलेटर आरती मिश्रा, कनकलता, प्रतिमा झा, अरविंद देवी, रुबी सिन्हा, कुमारी रूपक, सावित्री देवी, संगीता कुमारी, रूपा कुमारी, निलम देवी, पवन रानी, पिंकी पांडेय, रानी राज, रूना कुमारी, सीमा कुमारी, गुड़िया कुमारी, रूचि ठाकुर, कामिनी देवी, मनोरमा देवी सहित सभी आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है