नेपाल के सर्लाही में चौथे दिन रही शांति, सड़कों पर रहा सन्नाटा
नेपाल में जेन-जे क्रांति के चौथे दिन गुरुवार को प्रखंड के सीमा से सटे नेपाल के सर्लाही जिले में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही.
सोनबरसा. नेपाल में जेन-जे क्रांति के चौथे दिन गुरुवार को प्रखंड के सीमा से सटे नेपाल के सर्लाही जिले में स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही. हालांकि जिला प्रशासन के आदेश पर इलाके में कर्फ्यू जारी है. आज कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. स्थिति कुल मिलाकर सामान्य होने की ओर है. जिला मुख्यालय मलंगवा बाजार में दुकानें बंद रहने से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सड़क पर नेपाल आर्मी के जवान गश्त लगाते दिख रहे हैं. मुख्यालय आने जाने वाले मार्ग बंद हैं. कहीं भी कोई भी वाहन नहीं चल रहा. लोग पैदल आ जा रहे हैं. सर्लाही जिले के बरहथवा बाजार, हरिवन बाजार में भी स्थिति शांतिपूर्ण रही. वहां भी दुकानें बंद है. हिंसा के बाद नेपाल में फंसे भारतीय धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं.
— आइजी, डीआइजी व कमांडेंट ने लिया सुरक्षा का जायजा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
