जानकी जन्मोत्सव 2024 : 16 मई को पुनौराधाम से निकलेगी पंचकोसी परिक्रमा

जानकी नवमी के उपलक्ष्य में जानकी जन्मोत्सव मनाने के लिए पुनौराधाम स्थित प्राकट्य स्थली जानकी मंदिर में तैयारी शुरू हो गयी है.

By Prabhat Khabar | May 3, 2024 11:47 PM

सीतामढ़ी. जानकी नवमी के उपलक्ष्य में जानकी जन्मोत्सव मनाने के लिए पुनौराधाम स्थित प्राकट्य स्थली जानकी मंदिर में तैयारी शुरू हो गयी है. जानकी जन्मोत्सव को वृहत रूप से मनाने के लिए शुक्रवार को श्री जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष महंत कौशल किशोर दास की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में न्यास समिति की बैठक हुई. जिसमें मंदिर को सजाने सहित मंदिर परिसर को साफ-सफाई पर चर्चा की गयी. बताया गया कि पुनौराधाम जानकी मंदिर को रंगीन बल्ब एवं फूलों से सजाने के लिए तैयारी की जा रही है. वहीं, विभिन्न देवी देवताओं के मूर्ति बनाने के लिए मूर्तिकार ने मूर्ति का निर्माण शुरू कर दिया है. मंदिर न्यास समिति के सचिव सह सदर एसडीओ संजीव कुमार से समिति के सदस्य ने जन्मोत्सव को लेकर विमर्श किया. पंच कोसी परिक्रमा को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति की चर्चा हुई. वहीं, मंदिर के साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार से संपर्क किया गया. मंदिर के महंत कौशल किशोर दास की अगुआयी में 16 मई को पुनौराधाम से पंचकोसी परिक्रमा निकाली जायेगी. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु व साधु संत शामिल होंगे. जिसमें रथ पर सवार मां जानकी के जन्म से संबंधित मूर्ति होगी. इसमें हल जोतते हुए राजा दशरथ के साथ अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति होगी. परिक्रमा में जानकी जी का डोला यात्रा मंदिर परिसर से पुंडरीक आश्रम होते हुए खैरवा जानकी मंदिर से पैदल हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर जायेगी. फिर वहां से वापस पुनौराधाम जानकी मंदिर पहुंचेगी. 17 मई वैशाख शुक्ल पक्ष नवमी को मंदिर के गर्भगृह में दिन के करीब 12 बजे जयकारे के साथ जानकी जी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. साथ ही सीता कुंड पर महाआरती का आयोजन होगा. इस बैठक में मंदिर न्यास समिति के सह सचिव प्रो उमेश चंद्र झा, कोषाध्यक्ष मनमोहन कौशिक, सदस्य मुकेश उर्फ मनोज सिंह, श्रवण कुमार, रघुनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version