पुनौराधाम से निकली पंचकोसी निशान शोभायात्रा

शुक्रवार को पूरे धूमधाम व श्रद्धा-भाव से मां जानकी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. जन्मोत्सव के पूर्व गुरुवार को महंत कौशल किशोर दास जी महाराज की अध्यक्षता में ''पुनौरा मठ श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति'' के तत्वावधान में पुनौराधाम मंदिर परिसर

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 9:56 PM

सीतामढ़ी. शुक्रवार को पूरे धूमधाम व श्रद्धा-भाव से मां जानकी का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. जन्मोत्सव के पूर्व गुरुवार को महंत कौशल किशोर दास जी महाराज की अध्यक्षता में ””पुनौरा मठ श्री जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति”” के तत्वावधान में पुनौराधाम मंदिर परिसर से जगत जननी माता जानकी की डोला के साथ दिव्य पंचकोसी निशान शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें पुनौरा वासी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे. मान्यता है कि इस परिक्रमा से माता जानकी के जन्म से जुड़े हुए सीतामढ़ी तीर्थ क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थान का दर्शन कर माता के जन्मोत्सव काल को याद करते हुए मनाया जा रहा है, ताकि माता जानकी की जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सके. समस्त जनमानस पर माता जानकी का आशीर्वाद सदैव बनी रहे. पंचकोसी परिक्रमा में माता जानकी का डोला, घड़ी घंटा बजाते साधु संत, माता जानकी की जन्म का प्रतीक हल बैल के साथ की मूर्ति, मंगलाचरण कीर्तन रथ, एक हजार से अधिक महिला पुरुष निशान झंडा लेकर माता जानकी के जयघोष के साथ मंदिर प्रांगण से निकला. उक्त परिक्रमा यात्रा पुंडरीक आश्रम, पुनौरा गांव होते हुए खैरवा रामजानकी मंदिर से इस्लामपुर ब्रह्म स्थान होते हुए, कचबच्चीपुर पोखर से हलेश्वर स्थान मंदिर पहुंची. रास्ते में जगह-जगह स्वागत, पुष्प वर्षा, शर्बत, अल्पाहार की व्यवस्था स्थानीय श्रद्धालु भक्तजनों द्वारा किया गया. श्री हलेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था. परिक्रमा में शामिल भक्त भोजन करके भवदेपुर होते जानकी मंदिर, गौशाला चौक होते हुए पुनौरा मठ प्रांगण में पहुंचे. मौके पर न्यास समिति परिवार के मनमोहन कौशिक, मनोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार, प्रो उमेश चंद्र झा, महंत के शिष्य राम कुमार, हलेश्वर नाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष मनोज कुमार, रविंद्र नाथ, दशरथ साह, कृष्ण कुमार, आश नारायण, कन्हैया सिंह, राम बाबू मरांडी, सुनील हाथी, सत्येंद्र कुमार, सन्नी झा ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version