sitamarhi news : ऑपरेशन सिंदूर : पाक मिलिट्री को मुंंहतोड़ जवाब दे रहे छौरहियां के दो लाल

पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश उत्साहित व गौरवान्वित हैं. जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन का जवाब दिया जा रहा है.

By VINAY PANDEY | May 8, 2025 7:25 PM

सीतामढ़ी. पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश उत्साहित व गौरवान्वित हैं. जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन का जवाब दिया जा रहा है. सुप्पी प्रखंड के कोठिया राय पंचायत के छौरहियां के दो लाल भारत-पाक सीमा पर पाक मिलिट्री के फायरिंग का बखूबी जवाब दे रहे हैं. इसमें राम बालक सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह की तैनाती जम्मू कश्मीर के अखनूर में है. वहीं, लालबाबू सिंह के पुत्र करणजीत सिंह छोटू की तैनाती राजस्थान के जैसलमेर में हैं. वह फील्ड आर्टिलरी में हवलदार हैं. विवेक राजपूताना रेजिमेंट(आरआर) से जुड़े हैं. विवेक ने गांव में अपने मित्र बिटटू कुमार सिंह को फोन कर भारत-पाक तनाव व गतिविधि की सूचना दिया. बिट्टू ने प्रभात खबर को बताया कि विवेक के मुताबिक, बॉर्डर पर गर्मागर्मी का माहौल है. पूंछ और राजौरी से उसकी तैनाती अखनूर में हुई है. यहां इंडियन आर्मी, पाक मिलिट्री की फायरिंग का भरपूर जवाब दे रहा है. गौरव की बात यह भी है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद इंडियन आर्मी के द्वारा शुरू किये गये सर्च ऑपरेशन का विवेक भी हिस्सा था. करणजीत ने तीन दिन पूर्व फोन कर घरवालों को बताया कि पाक की ओर से लगातार गोले बरसाये जा रहे हैं. इंडियन आर्मी बॉर्डर साइड के गांव को खाली करवा रही है. वह खुद पत्नी व बच्चों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से घर भेज रहा है. यहां इंडियन आर्मी उत्साहित हैं.

— पहले ड्यूटी, तब घर परिवार

त्रिपुरा राज्य के सटे भारत-बांदेश सीमा पर अमित कुमार सिंह की तैनाती है. होमगार्ड सिपाही अरुण कुमार सिंह का पुत्र अमित के बहन की शादी छह जून को है. लेकिन, उसने घर वालों को फोन कर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया. कहा कि पहले ड्यूटी, तब घर परिवार.

— सैनिकों के परिजन ने कहा- हमें है इन पर गर्व

इन सैनिकों के परिजन को गर्व है कि उनका लाल दुश्मनों को जवाब दे रहा है. करणजीत के पिता लालबाबू सिंह ने कहा कि करणजीत के शौर्य और पराक्रम पर हमारे सभी परिजन और गांव वासियों को गर्व है. अमित की पत्नी राखी सिंह ने बताया कि पहलगाम में आतंकियों ने सुहागिनों से उसके सिंदूर छीना था. सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर से इसका बदला ले लिया. इस तनाव भरे माहौल में पति बॉर्डर देश की रक्षा के लिए तैनात हैं, हमें गर्व की अनुभूति हो रही है. गांव निवासी गौतम कुमार सिंह लक्की, बिट्टू सिंह, विकास सिंह, रौशन कुमार ने बताया कि हमलोग उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब हमारे वीर सैनिक जब गांव आयेंगे. हम लोग शानदार अभिनंदन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है