sitamarhi news: आज से रक्सौल से सीतामढ़ी होते कोलकाता के लिये वन वे स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

One way special train will be operated for Kolkata

By VINAY PANDEY | April 7, 2025 10:16 PM

सीतामढ़ी. यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए आज से रक्सौल से कोलकाता के लिए एक वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. गाड़ी संख्या 85599 रक्सौल से सुबह 9.00 बजे खुलेगी और 10.00 बजे बैरगनिया, 10.45 बजे सीतामढ़ी, 11.18 बजे जनकपुर रोड, 12.00 बजे दरभंगा, 13.10 बजे समस्तीपुर, 14.20 बजे बरौनी, 15.05 बजे बेगुसराय, 15.35 बजे साहेबपुर कमाल, 16.15 बजे मुंगेर, 16.45 बजे बरियारपुर, 17.30 बजे सुलतानगंज तथा 19.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन सुबह 5.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय व तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, शयनयान श्रेणी के नौ कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच एवं एसएलआर के दो कोच समेत कुल 18 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है