धान के खेत से वृद्ध का शव बरामद

थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत बेदौल गोट गांव के सरेह में धान के खेत से सोमवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया गया.

By VINAY PANDEY | October 6, 2025 7:18 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत अंतर्गत बेदौल गोट गांव के सरेह में धान के खेत से सोमवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के भिट्ठा धर्मपुर पंचायत अंतर्गत भिट्ठा गांव निवासी करीब 60 वर्षीय पदार्थ मंडल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार पदार्थ मंडल सोमवार को अपने घर से निकले थे. बाद में लोगों ने बेदौल गोट गांव के सरेह में धान के खेत में एक वृद्ध व्यक्ति का शव देखा. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान पदार्थ मंडल के रूप में की. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार दरोगा रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव उन्हें सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है