नानपुर में दो बाइक की टक्कर में मृत तीन व्यक्तियों में दो बोखड़ा का रहनेवाला, तीसरा मृतक मुजफ्फरपुर जिले का

सोमवार की रात करीब 10 बजे नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर पंचायत अंतर्गत ठीकहा गांव स्थित एनएच 527सी पर तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मृत तीन व्यक्तियों में सभी की पहचान कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:04 PM

सीतामढ़ी/नानपुर/बोखड़ा. सोमवार की रात करीब 10 बजे नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर पंचायत अंतर्गत ठीकहा गांव स्थित एनएच 527सी पर तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में मृत तीन व्यक्तियों में सभी की पहचान कर ली गयी है. दो मृतक बोखड़ा का रहनेवाला था. जबकि तीसरा मृत युवक मुजफ्फरपुर जिले का था. इस दुर्घटना में मृतकों की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के नया टोला रोहुआ गांव निवासी स्व रामाशीष महतो के 55 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर महतो, इसी गांव के रमेश पंडित के 27 वर्षीय पुत्र दिनेश उर्फ दीपक पंडित एवं मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के बागगासा गांव निवासी विनय साह के 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रुप में की गयी है. घटनास्थल से बरामद आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृत तीन व्यक्तियों में दिनेश पंडित की ही पहचान कर सकी थी. वहीं, इस दुर्घटना में एक किशोर व युवक बुरी तरह जख्मी बताये जा रहे हैं. इनकी पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव के वार्ड नंबर दो निवासी शत्रुध्न महतो के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार एवं गहन राम के 21 वर्षीय पुत्र कलित कुमार के रुप हुई है. उक्त दोनों जख्मी का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि दोनों बाइक पर कुल पांच व्यक्ति बैठे थे. रात्रि 10 बजे के आसपास तेज रफ्तार हीरो स्पलेंडर बाइक(बीआर 07एडी 6766) व अपाचे बाइक(बीआर 06बीके 8941) की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमें एक अधेड़ व दो युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक किशोर व युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मंगलवार को तीनों शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया.

— छठी का भोज खाकर लौट रहा था चंदेश्वर व दिनेश

नया टोला रोहुआ गांव में सोमवार की रात खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. एक ही गांव के एक युवक समेत दो लोगों की मौत से गांव व मुहल्ला में मातम पसरा है. मृतक दिनेश पंडित पिता रमेश पंडित(28 वर्ष) अपने पड़ोस के ही चंदेश्वर महतो(51 वर्ष) के साथ बाइक से पुपरी थाना क्षेत्र के बिरौली से अपने रिश्तेदार के यहां से छठी का भोज खाकर अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान ठीकहा गांव के पास एनएच 527सी सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दिनेश पंडित घर पर ही रहकर कृषि का काम करता था, उसकी शादी चार वर्ष पुपरी में हुई थी. उसे एक चार वर्ष का पुत्र व डेढ़ महीने की पुत्री है. जबकि मृतक चंदेश्वर महतो लुधियाना में मजदूरी का काम करते थे. उसके पास पत्नी के अलावा चार पुत्र व एक पुत्री है. परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. सूचना मिलते ही मंगलवार को सीओ वागीशा प्रियदर्शी मृतक के घर पहुंचे एवं उसके परिजन से घटना की जानकारी ली. सीओ ने कहा की सरकारी स्तर से जो भी लाभ मृतकों के आश्रितों को मिलेगा. इधर, मुखिया प्रतिनिधि छोटेलाल यादव व मनोज यादव के अलावे कई लोग मृतक के घर पहुंचकर उनके परिजन से मिलकर ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है