चोरी मामले के फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को चोरी मामले में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त समीर अंसारी उर्फ मकोल के तलखापुर वार्ड नंबर 33 स्थित घर पर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया.
सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को चोरी मामले में फरार अप्राथमिकी अभियुक्त समीर अंसारी उर्फ मकोल के तलखापुर वार्ड नंबर 33 स्थित घर पर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया. इस संदर्भ में अधिवक्ता रश्मि कुमारी के आवेदन पर पुनौरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शांतिनगर बागमती कॉलोनी वार्ड नंबर 9 निवासी अधिवक्ता ने 15 जुलाई 2023 की रात्रि में घर में घुसकर चोरों द्वारा मोबाइल तथा पर्स से 10 हजार रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था. पांच दिनों पूर्व हुई चोरी मामले की प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बेलाही नीलकंठ गांव में बंद घर में पिछले दिनों हुये चोरी के घटना की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गयी है. दिल्ली से वापस लौटने के बाद गृहस्वामी रामदयाल महतो की पत्नी रीता देवी ने थाना में आवेदन देकर उक्त प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि पुत्री का इलाज कराने तीन दिसंबर को पति के साथ दिल्ली गये. वहां चिकित्सकों के द्वारा उन्हें 20 दिनों तक रोक लिया गया. विगत 18 दिसंबर की रात्रि में उनके घर में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. बताया है कि मेन गेट और कमरों का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा 40.540 ग्राम सोना एवं 1300 ग्राम चांदी का आभूषण व 45 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
