शिवहर में नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन कोई प्रत्याशी नहीं दाखिल कर पाया पर्चा

सोमवार को द्वितीय चरण के तहत 22-शिवहर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई.

By VINAY PANDEY | October 13, 2025 7:48 PM

शिवहर: सोमवार को द्वितीय चरण के तहत 22-शिवहर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई. शिवहर निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल के समक्ष नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली, परंतु पहले दिन कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल नहीं कर सका.

निर्वाचन केंद्र पर हेल्प डेस्क में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डुमरी कटसरी बीडीओ अरुण कुमार सिंह, पिपराही बीडीओ आदित्य सौरभ एवं सब-इंस्पेक्टर रविंद्र पाल के साथ दंडाधिकारी और पुलिस बल प्रत्याशियों के इंतजार में मुस्तैद रहे. नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय गेट पर पुलिस बलों द्वारा वाहनों की सघन जांच की गई. अनुमंडल कार्यालय के चारों ओर बेरिकेडिंग लगाई गई है, विशेषकर शिवहर-मुजफ्फरपुर मार्ग, महात्मा गांधी नगर भवन के पास और एसडीपीओ आवास के निकट.

सुरक्षा के मद्देनजर पूरा क्षेत्र सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है. अनुमंडल चौक से आने वाले प्रत्याशियों के लिए वाहन प्रवेश वर्जित किया गया है. केवल प्रत्याशी, प्रस्तावक और समर्थक समेत चार लोगों को प्रवेश की अनुमति है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक को अनुमति दी गई है. सोमवार को केवल प्रकाश कुमार और पुरुषोत्तम के नाम पर दो नॉमिनेशन रिसीट (एनआर) काटे गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है