महोत्तरी व धनुषा जिले में नेपाली सेना ने संभाली कमान, दो दिनों तक लगा कर्फ्यू
ओली द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से पूरा कमान नेपाली सेना संभाल रखी है. सेना द्वारा पत्र निर्गत कर 10 व 11 सितंबर तक के लिए पूरे नेपाल में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दी गयी है.
सुरसंड/महोत्तरी/धनुषा(नेपाल). नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से पूरा कमान नेपाली सेना संभाल रखी है. सेना द्वारा पत्र निर्गत कर 10 व 11 सितंबर तक के लिए पूरे नेपाल में दो दिनों के लिए कर्फ्यू लगा दी गयी है. निर्गत पत्र में सेना ने आमजनों व आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने व सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है. कर्फ्यू लगने के बाद से धनुषा जिला मुख्यालय जनकपुर व महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर में बुधवार को सभी दुकानें व सरकारी कार्यालय बंद रहे. बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. यातायात भी पूरी तरह से ठप रहा. नेपाल में कर्फ्यू लगने के चलते इंडो-नेपाल भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर स्थित एसएसबी ने चेकपोस्ट को पूरी तरह से बंद कर दिया है.
नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर एसएसबी के डीआइजी सरोज कुमार ठाकुर मंगलवार की देर रात भिट्ठामोड़ पहुंचे. उन्होंने सीमा सुरक्षा का जायजा लिया. साथ ही एसएसबी के अधिकारियों व जवानों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. एसएसबी ने भारतीय व नेपाली नागरिक को भी आने-जाने पर पूर्णरूपेण रोक लगा दी है. भिट्ठामोड़ कैंप, गांधीनगर व नवाही बीओपी के एसएसबी जवान 24 घंटे इंडो-नेपाल बॉर्डर की निगहबानी कर रहे हैं. एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना व भिट्ठा थाने की पुलिस दिन रात सतत गश्ती कर रही है. वहीं, भिट्ठामोड़-मलिबारा में स्थित नेपाल भंसार कार्यालय को भी नेपाल प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है.
— जलेश्वर जेल ब्रेक के बाद भागे 10 कैदी एसएसबी व पुलिस के हत्थे चढ़ेमंगलवार की देर शाम महोत्तरी जिला मुख्यालय स्थित जलेश्वर जेल से प्रदर्शनकारियों द्वारा भगाए गए 550 कैदियों में से 10 कैदियों को एसएसबी व थाना पुलिस ने देर रात सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. भिट्ठामोड़ बॉर्डर से सात जबकि सुरसंड बॉर्डर से तीन कैदियों को गिरफ्तार किया गया है. आठ कैदी नेपाल के जबकि दो कैदी भारतीय मूल के हैं. भिट्ठामोड़ बॉर्डर से पकड़े गए कैदियों की पहचान नेपाल के धनुषा जिले के मुखियापट्टी मुसहरनिया निवासी नरेश महतो के पुत्र रामगुलाम महतो, औरही थानांतर्गत हसनपुर नगरपालिका निवासी यमुना राय के पुत्र विनोद राय, जनकपुर थानांतर्गत कुर्था गांव निवासी रामप्रीत मंडल के पुत्र इंद्रेश मंडल, यदुकाहा थानांतर्गत धनुषा वार्ड संख्या तीन निवासी राजकुमार महतो के पुत्र कृष्ण कुमार महतो, महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत धीरपुर निवासी मोनीफ अंसारी के पुत्र मोजाहिद अंसारी, लोहरपट्टी थानांतर्गत खुट्टा पिपराढ़ी गांव निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र सुरेंद्र साह सोनार व वैशाली जिले सराय थानांतर्गत हाजीपुर वार्ड संख्या चार निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र मोहन कुमार जबकि सुरसंड बॉर्डर से पकड़े गए कैदी की पहचान नेपाल के मकवानपुर जिले के खपड़बाड़ी थानांतर्गत खपड़बाड़ी गांव निवासी आइके सिंह तमांग के पुत्र राजेश तमांग, महोत्तरी जिले के जलेश्वर वार्ड संख्या एक निवासी मो जमशेद दफाली के पुत्र मो रियाज दफाली व मोतिहारी जिले के चकिया थानांतर्गत परसौनी गांव निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र गुड्डू कुमार यादव के रूप में हुई है. स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सभी कैदियों को थाना पर रखा गया है. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
