21 किलो गाजे के साथ मां-पुत्र गिरफ्तार

भुतही थाना पुलिस ने गुरुवार के सुबह एनएच 22 परसा मोर के समीप भारी मात्रा में गाजा के साथ मां-पुत्र तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है.

By VINAY PANDEY | September 11, 2025 7:08 PM

सोनबरसा. भुतही थाना पुलिस ने गुरुवार के सुबह एनएच 22 परसा मोर के समीप भारी मात्रा में गाजा के साथ मां-पुत्र तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईन पंचायत स्थित लालबंदी दरबार मुशहरी टोला वार्ड 4 निवासी मनिदास सदा के पत्नी जगिया देवी व पुत्र विवेक कुमार सदा के रुप में की गई है. थाना अध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की परसा मोर पर दो तस्कर काला बैग लेकर सीतामढी की ओर जाने वाले हैं. इसी बीच चौक पर पहुंचने पर पुलिस ने दोनों को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया. बैग की तलाशी लेने पर दोनों बैग में 21 किलो 6.40 ग्राम गाजा बरामद किया गया. दोनों मां-पुत्र के खिलाफ प्राथमकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में पेश किया गया. नशे की हालत में एक गिरफ्तार तरियानी: तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विशंभरपुर गांव से विशंभरपुर निवासी को सरोज साह को नशे की हालत में हल्ला हंगामा करते हुए तरियानी छपरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जिसकी पुष्टि तरियानी छपरा थानाध्यक्ष ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है