अंतिम पड़ाव में मॉनसून मेहरबान, अगले एक सप्ताह अच्छी बारिश की संभावना

पूरे मॉनसून भर जिले के किसानों ने बारिश के इंतजार में गुजार दिया, लेकिन बारिश ने किसानों को पूरी तरह से निराश किया.

By VINAY PANDEY | September 11, 2025 7:10 PM

सीतामढ़ी. पूरे मॉनसून भर जिले के किसानों ने बारिश के इंतजार में गुजार दिया, लेकिन बारिश ने किसानों को पूरी तरह से निराश किया. इसके चलते किसानों को काफी लागत लगाकर पंपसेट व मोटरपंप के जरिये धान की रोपनी करवानी पड़ी. इसके बाद भी धान के पौधे सूखे नहीं, इसके लिये किसानों को तीन-चार दिनों के अंतराल पर खेतों को सिंचाई करानी पड़ रही थी, लेकिन मॉनसून के अंत में आकर पिछले चार-पांच दिनों से जिले में मॉनसून मेहरबान है. टाइमिंग भी अच्छी है. रात को और सुबह बारिश हो रही है. दोपहर आते-आते धूप भी खिल जा रही है. बुधवार को रात भर कहीं टिपटिप बारिश हुई, कहीं आंशिक बारिश हुई, तो कहीें झमाझम बारिश हुई. सुबह का भी यही हाल रहा. सुबह जब लोग नींद से जागे, तो बारिश हो रही थी. पूर्वाह्न करीब 11.00 बजे तक बारिश होती रही. इस दौरान शहर के पुनौरा धाम रोड में गौशाला चौक, रीगा रोड बस स्टैंड, कोट बाजार, भवदेवपुर, मेला रोड इत्यादि जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया. हालांकि, दोपहर होते-होते आसमान साफ हुआ, तो धूप भी खिल गयी. इसके बाद दिन भर धूप खिली रही, जिससे लोगों को काम-काज निबटाने में आसानी हुई. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि जिस प्रकार पिछले तीन-चार दिनों से बारिश हो रही है, उसी प्रकार अगले एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना है. अगले एक सप्ताह के अंदर इसी प्रकार ठीक-ठाक बारिश होने का पूर्वानुमान है. तीन-चार दिनों में हुई बारिश से सूख चुके खेत व नहर-नदियों में भी पानी भरा है. पतली बारिश धान के साथ-साथ अन्य फसलों के लिये अमृत समान है. हालांकि, अधिक बारिश हुई, तो फसलों को नुकसान भी हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है