चोरी के मामले में मेहसौल का मो गुलाब गिरफ्तार
पुलिस ने कैलाशपुरी मोहल्ले में बंद घर में चोरी मामले में तकनीकी जांच के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है.
डुमरा. पुलिस ने कैलाशपुरी मोहल्ले में बंद घर में चोरी मामले में तकनीकी जांच के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार युवक ने पूछताछ में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पकड़े गए चोर की पहचान थाना क्षेत्र के मेहसौल वार्ड 27 राइन टोला निवासी मो गुलाब के रुप में की गई है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को कैलाशपुरी मोहल्ले के बलाहपट्टी निवासी सुधीर कुमार झा अपने पिता की तबियत खराब रहने के कारण घर बंद अपने गांव चले गए थे. इसी दौरान चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी कर लिया था. घटना के बाद मामले में एफआईआर कर जांच शुरु की गई. इसमें तकनीकी जांच के आधार पर मो गुलाब को पकड़ा गया है. पूछताछ में उसने अपने साथी के नाम का भी जानकारी दी है. इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, पूछताछ के बाद गुलाब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
