Sitamarhi : बाइक लूट मामले में बदमाश गिरफ्तार

युवक को गोली मारकर बाइक लूट मामले में शामिल शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By DIGVIJAY SINGH | June 21, 2025 10:33 PM

सीतामढ़ी. बथनाहा थाने की पुलिस टीम ने पांच जून की रात युवक को गोली मारकर बाइक लूट मामले में शामिल शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किशन कुमार, सहियारा थाना क्षेत्र के डिहठी गांव निवासी स्व तपेश्वर राम का पुत्र है. एएसपी सह सदर एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर लूटी गयी प्लसर बाइक का नंबर प्लेट, डिक्की एवं घटना में प्रयुक्त काले रंग की अपाचे बाइक बरामद किया गया है. लूट कांड में गिरफ्तार बदमाश ने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. स्वीकारोक्ति बयान में यह कहा है कि वह अपने दो दोस्तों मेजरगंज थाना क्षेत्र के डंगराहा गांव निवासी गणेश पासवान के पुत्र सोनू कुमार पासवान एवं डायनकोठी निवासी देवनारायण राम के पुत्र मंजीत पासवान के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध पूर्व से सहियारा थाना में लूट व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. मालूम हो कि पांच जून की रात करीब 9.30 बजे भगवानपुर चौक से 100 मीटर पीछे बरियारपुर के पास अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी चंदन कुमार को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली थी. इस संदर्भ में चंदन के बयान पर बथनाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. छापेमारी टीम में अपर थानाध्यक्ष संध्या रानी, पुअनि अजय कुमार, प्रपुअनि कमलेश कुमार व सशस्त्र बल शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है