प्रावि सौली में एक माह से एमडीएम बंद, ग्रामीणों ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, सौली मठ टोला में गुरुवार को छात्र- छात्राओं व अविभावकों ने जमकर हंगामा किया.

By VINAY PANDEY | September 11, 2025 7:15 PM

बेलसंड. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, सौली मठ टोला में गुरुवार को छात्र- छात्राओं व अविभावकों ने जमकर हंगामा किया. इनका कहना था कि विद्यालय में करीब एक माह से एमडीएम बंद है, पर प्रधानाध्यापक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं, प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ने कहा कि चावल अच्छा नहीं होने के कारण एमडीएम बंद है. एमडीएम प्रभारी को इसकी सूचना दी गई है, पर अब तक अच्छा चावल उपलब्ध नहीं कराया गया है. इधर, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य अभिनंदन गिरी व सचिव संजय साह ने कहा कि वर्ष 2022 में शिक्षा समिति का गठन हुआ, पर अब तक एक बार भी प्रधानाध्यापक द्वारा बैठक नही बुलाई गई है. प्रभारी प्रधानाध्यापक मनमानी करते हैं. ग्रामीण विजय दास उमेश दास, सोमन सहनी, रामकिशोर दास, बिंदेश्वर महतो, अरुण कुमार, उमेश सहनी व ललन मंडल समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक का घर बेलसंड में है. वे प्रतिदिन हाजिरी बनाकर चले जाते है, फिर छुट्टी के समय चले आते हैं. बीपीएससी शिक्षिका रौशन आरा की नियुक्ति गत 21 जुलाई को ही विद्यालय में हुई, पर उन्हें अब तक प्रभार नहीं सौंपा गया है. इस बाबत बीइओ अर्चना कुमारी ने बताया कि वे ट्रेनिंग में पटना आई हुई है. लौटने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है