दो से 13 फरवरी तक इंटर व 17 से 25 फरवरी तक होगी मैट्रिक की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर एवं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है.

By VINAY PANDEY | January 2, 2026 6:29 PM

शिवहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर एवं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर दो से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा एवं 17 से 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी. डीएम प्रतिभा रानी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार ने इंटर परीक्षा को लेकर जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जिसमें 6991 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.जबकि मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जिसमें 8840 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

इंटर में आठ परीक्षा केंद्रों पर 6991 परीक्षार्थी होंगे शामिल

इंटर की परीक्षा को लेकर जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 6991 परीक्षार्थी भाग लेंगे.जिसमें शिवहर के श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 884 परीक्षार्थी, कुशहर श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 785, पिपराही जियालाल कलावती अंबा कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 838, पुरनहिया सोनौल सुल्तान हाई स्कूल में 1067, तरियानी फतहपुर हाई स्कूल में 820, शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 820, शिवहर के सुंदरपुर खरौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 931, डुमरी कटसरी के नयागांव उच्च विद्यालय में 846 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

मैट्रिक में आठ परीक्षा केंद्रों पर 8840 परीक्षार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 8840 परीक्षार्थी भाग लेंगे.जिसमें शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1033, शिवहर के श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1095 परीक्षार्थी, कुशहर श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1029, डुमरी कटसरी के नयागांव उच्च विद्यालय में 1108, तरियानी फतहपुर हाई स्कूल में 1044, पिपराही जियालाल कलावती अंबा कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1109, पुरनहिया सोनौल सुल्तान हाई स्कूल में 1258, शिवहर के सुंदरपुर खरौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 1164 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. शिवहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर एवं मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर दो से 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षा एवं 17 से 25 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी. डीएम प्रतिभा रानी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार ने इंटर परीक्षा को लेकर जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जिसमें 6991 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.जबकि मैट्रिक परीक्षा को लेकर जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.जिसमें 8840 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

इंटर में आठ परीक्षा केंद्रों पर 6991 परीक्षार्थी होंगे शामिल

इंटर की परीक्षा को लेकर जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 6991 परीक्षार्थी भाग लेंगे.जिसमें शिवहर के श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 884 परीक्षार्थी, कुशहर श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 785, पिपराही जियालाल कलावती अंबा कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 838, पुरनहिया सोनौल सुल्तान हाई स्कूल में 1067, तरियानी फतहपुर हाई स्कूल में 820, शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 820, शिवहर के सुंदरपुर खरौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 931, डुमरी कटसरी के नयागांव उच्च विद्यालय में 846 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

मैट्रिक में आठ परीक्षा केंद्रों पर 8840 परीक्षार्थी होंगे शामिल

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में 8840 परीक्षार्थी भाग लेंगे.जिसमें शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1033, शिवहर के श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1095 परीक्षार्थी, कुशहर श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1029, डुमरी कटसरी के नयागांव उच्च विद्यालय में 1108, तरियानी फतहपुर हाई स्कूल में 1044, पिपराही जियालाल कलावती अंबा कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 1109, पुरनहिया सोनौल सुल्तान हाई स्कूल में 1258, शिवहर के सुंदरपुर खरौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 1164 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है