मेहसौल में ट्रैक्टर की ठोकर राजमिस्त्री की मौत

मेहसाैल थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-पुपरी मुख्य पथ स्थित रहमानिया मस्जिद के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर लगने से एक राजमिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 10:27 PM

सीतामढ़ी. मेहसाैल थाना क्षेत्र के सीतामढ़ी-पुपरी मुख्य पथ स्थित रहमानिया मस्जिद के पास शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर लगने से एक राजमिस्त्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मेहसौल वार्ड नंबर 28 निवासी मो खुर्शीद उर्फ डोरवा (47 वर्ष) के रुप में की गयी है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी तथा लोगों की भीड़ जुट गयी. ठोकर लगने के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक भागने की कोशिश की, जिसे उपस्थित लोगों ने पकड़ लिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फेराज हुसैन दल बल के साथ पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, तत्काल ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. चालक की पहचान अमघट्टा गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र रौशन कुमार के रुप में हुई है. बाद में पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो खुर्शीद उर्फ डोरवा राजमिस्त्री का काम करता था. दोपहर 1.15 बजे मेहसौल स्थित अपने घर के सामने सड़क पर उतरकर सड़क पार कर रहा था कि तेज गति से आ रही ट्रैक्टर(बीआर 30 सीए 6445) की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक ने अपने पीछे चार बेटी एवं दो पुत्र छोड़ा है. पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक रैक प्वाइंट से सीमेंट गोदाम में सीमेंट गिराकर रैक प्वाइंट जा रहा था. इसी क्रम में यह घटना घटी. संवाद प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है