दहेज को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर थाना क्षेत्र के करुणा गांव की एक महिला ने ससुरालियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By VINAY PANDEY | December 2, 2025 6:33 PM

सुरसंड. दहेज प्रताड़ना से तंग आकर थाना क्षेत्र के करुणा गांव की एक महिला ने ससुरालियों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. काजल कुमारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में मुरारी चौबे (पति), विनोद चौबे (ससुर), इंद्रकला देवी (सास), निक्की कुमारी व चंदा कुमारी (दोनों ननद) को आरोपित किया गया है. वादिनी ने कहा है कि उसकी शादी करुणा गांव निवासी विनोद चौबे के पुत्र मुरारी चौबे के साथ 26 मई 2021 को हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के समय उसके पिता चोरौत थाना क्षेत्र के डुमरवाना गांव निवासी ने उपहार स्वरूप करीब 10 लाख का स्वर्णाभूषण, कपड़ा, बर्तन व फर्नीचर आदि दिया था. पर, ससुरालियों द्वारा दो लाख नकद व एक बाइक की मांग विगत एक वर्ष पूर्व से किया जाने लगा. मांगें पूरी करने में असमर्थता जताने पर आरोपितों द्वारा मारपीट करते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. बावजूद सभी तकलीफों को सहकर ससुराल में ही रह रही थी. आरोप है कि जब पीड़िता के पिता व भाई ससुरालियों के समझाने गए तो आरोपितों ने गाली-गलौज कर वहां से भगा दिया. आठ जनवरी 2024 को भी वादिनी के साथ मारपीट की गयी. पुनः 17 अक्टूबर 2025 को आरोपितों ने मारपीट करते हुए जेवरात छीनकर भगा दिया. तब से अपने पिता के घर डुमरवाना में रह रही हूं. पीड़िता को सौम्या कुमारी तीन वर्ष व मेनका कुमारी एक वर्ष की दो पुत्री है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है