प्रदर्शनकारियों के हमले से कई नेता घायल, हिंसा को देखकर आज सुबह सात बजे तक जनकपुर में कफ्यू
जलेश्वर समेत आसपास के क्षेत्र में जेनजी के समर्थन में युवा प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जलेश्वर जनकपुर राजमार्ग पर टायर जलाकर व बांस बल्ला लगा यातायात अवरुद्ध कर दिया.
सुरसंड. नेपाल के धनुषा जिला मुख्यालय जनकपुर व महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर समेत आसपास के क्षेत्र में जेनजी के समर्थन में युवा प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जलेश्वर जनकपुर राजमार्ग पर टायर जलाकर व बांस बल्ला लगा यातायात अवरुद्ध कर दिया. वहीं प्रदर्शनकारियों ने जनकपुर में नेपाली कांग्रेस पार्टी के कार्यालय, मधेश-प्रदेश एसेंबली, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली के एमाले पार्टी कार्यालय, पूर्व गृहमंत्री सह नेपाली कांग्रेस के नेता विमलेंद्र निधि व स्थानीय एमपी जूली महासेठ के घर में आगजनी की. प्रदर्शनकारियों के हमले में नेपाली कांग्रेस पार्टी के सभापति शेर बहादुर देउवा व उनकी पत्नी आरजू राणा देउवा भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालांकि प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस, प्रदर्शन, सभा, बैठक व घेराव करने आदि पर रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे से बुधवार को सुबह सात बजे तक के लिए जनकपुर में कर्फ्यू लगा दी गयी है. इधर बीते सोमवार को प्रदर्शन के दौरान काठमांडू समेत नेपाल के विभिन्न इलाके में 19 लोगों की हुई मौत व 422 लोगों के घायल होने के विरोध में आक्रोशित युवाओं द्वारा महोत्तरी जिला मुख्यालय जलेश्वर में सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. जलेश्वर जनकपुर राजमार्ग पर अलीपट्टी व परसा गांव के समीप टायर जलाकर व बांस बल्ला लगाकर यातायात अवरुद्ध कर दिया गया. मटिहानी, बर्दीबांस, गौशाला व रामगोपालपुर गांव के युवाओं ने जलेश्वर जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से शांतिपूर्ण मार्च निकालकर जिला कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया. बर्दीबांस में छात्र सड़क पर उतरकर सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री से इस्तीफा की मांग कर रहे थे. इस क्षेत्र की सभी विद्यालय बंद रहे. हालांकि पीएम केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. पर, प्रदर्शन के दौरान 19 लोगों की हुई मौत व 422 लोगों के घायल होने के प्रतिशोध में प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
