घर से नकदी, जेवरात समेत कई सामान चोरी, चोर धराया
थाना क्षेत्र के बलिगढ़ नया टोला निवासी रामसज्जन ठाकुर के घर में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया.
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बलिगढ़ नया टोला निवासी रामसज्जन ठाकुर के घर में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि गृहस्वामी व परिवार के अन्य सदस्यों के जग जाने एवं शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले सौंप दिया. इस बाबत पीड़ित गृहस्वामी रामसज्जन ठाकुर के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बताया है कि खटखट की आवाज सुनकर जब उन लोगों की नींद खुली तो परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू किया. शोर सुनकर आसपास से ग्रामीण दौड़ पड़े. ग्रामीणों ने एक चोर को पकड़ लिया जिसकी पहचान मोरसंड पंचायत के मननपुर गांव निवासी रवि सिंह के पुत्र प्रियतम कुमार के रूप में की गयी. पूछताछ करने पर पकड़े गये प्रियतम ने बताया कि भागने में सफल रहा उसका दूसरा साथी मननपुर के ही बच्चू सहनी का पुत्र चिंटू कुमार था. गृहस्वामी ने बताया है कि जब उन्होंने अपने घर में देखा तो चोरों के द्वारा गोदरेज के अलमारी से करीब 87400 रुपये नकद एवं करीब दो भर सोने के जेवरात जिसमें अंगूठी, टीका, नथिया समेत अन्य जेवरात शामिल था के अलावा एवं अलग-अलग कमरे से तीन मोबाइल फोन की चोरी कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
