बाइक व मोबाइल लुटने वाला मनीष गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बनगांव से 31 अगस्त की रात्रि पवन कुमार मल्लिक की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल छीन लिया गया था.

By VINAY PANDEY | September 11, 2025 7:14 PM

बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बनगांव से 31 अगस्त की रात्रि पवन कुमार मल्लिक की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल छीन लिया गया था. इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में बाइक एवं मोबाइल बरामद कर ली थी. इसके बाद लगातार छापेमारी अभियान चल रहा था. इसी क्रम में बुधवार की रात बाइक छीनने वाले बनगांव निवासी मनीष कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मनीष को न्याय हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी डीएसपी पुपरी सुनीता कुमारी ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है