अस्पताल की दवाओं को जला आग ताप रहा था, गिरफ्तार
सदर अस्पताल की व्यवस्था पर बड़ा गंभीर सवाल खड़ा हुआ है. इसमें कर्मियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.
सीतामढ़ी. सदर अस्पताल की व्यवस्था पर बड़ा गंभीर सवाल खड़ा हुआ है. इसमें कर्मियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. बुधवार को सदर अस्पताल के मुख्य गेट के पास एक शख्स को अस्पताल की दवाइयां जलाकर अलाव तापते देखा गया. दवाइयां स्टोर से लायी गयी थीं. उसकी एक्सपाइरी डेट अभी बची थी. इसकी सूचना मिलने पर अस्पताल प्रबंधन में खलबली मच गयी. अस्पताल में मौजूद टीओपी पुलिस के जवानों ने उसको पकड़कर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया व्यक्ति मो गुलाब बताया जा रहा है. अस्पताल के स्टोर से उसके पास उक्त दवाइयां कैसे पहुंचीं? प्रबंधन इसकी जांच करा रहा है. इसको लेकर पकड़े गये व्यक्ति से भी पुलिस पूछताछ कर रही है. अवैध व्यक्तियों के चलते अस्पताल प्रबंधन की किरकिरी
दवाइयां आग के हवाले करने के मामले में उन लोगों का हाथ बताया जा रहा है, जो अस्पताल परिसर में अवैध रूप से डेरा जमाए रहते हैं. ऐसे लोग बिना इजाजत के रहते हैं. आखिर ऐसे लोगों को हटाने को लेकर सदर अस्पताल में एक एएसआइ के साथ दर्जन भर गृहरक्षक जवान मौजूद हैं. बहरहाल, दवाइयों को आग के हवाले करने के मामले में अस्पताल प्रबंधन के स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है. बताया गया है कि अस्पताल परिसर में अवैध रूप से रहने वाला गुलाब मरीजों के लिए रखी दवाइयों की बड़ी खेप लेकर अस्पताल के बाहर गेट पर उसमें आग लगाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान एक मीडियाकर्मी की नजर दवाइयों पर पड़ी. उसने उत्सुकतावश कुछ दवाओं की एक्सपायरी चेक की, तो वह दिसंबर तक उपयोग के लायक थीं. तब उसने अन्य दवाएं देखी, तो पता चला कि जिन दवाइयों को आग के हवाले किया जा चुका है और जो शेष बची हैं, सबकी एक्सपायर डेट बची हुई है. फिर उक्त मीडियाकर्मी ने शेष दवाएं जलाने से रोक दिया. उसने इस घटना का वीडियो भी बना लिया.
खबर मिलते ही हरकत में आया प्रबंधन
इस बीच, मीडियाकर्मी व अन्य स्रोतों से एक्सपायरी से पूर्व दवाओं को जलाने की खबर के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया. इस घटना ने दवाओं को सुरक्षित रखने का जिम्मा रखने वाले कर्मी की घोर लापरवाही का खुलासा करने के साथ ही प्रबंधन की व्यवस्था को भी सवालों के घेरे में ला दिया है.
कोट-
यह करतूत गुलाब नामक व्यक्ति की है. कुछ दवाएं स्टोर के बाहर रखी हुई हैं. उसने चुपके से उन दवाओं के पैकेट को उठाकर ले गया और जलाकर आग ताप रहा था. उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. चोरी कर दवाइयों को जलाने जैसे गैरकानूनी कार्य के लिए आरोपित गुलाब के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन नगर थाना पुलिस को दिया गया है.
डॉ मुकेश कुमार, प्रभारी उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सीतामढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
