सिरखिरिया में धूमधाम से मनाया गया महावीरी झंडोत्सव
प्रखंड क्षेत्र के महिंदवारा थाना अंतर्गत सिरखिरिया गांव में शनिवार को महावीरी झंडा का आयोजन किया गया.
रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र के महिंदवारा थाना अंतर्गत सिरखिरिया गांव में शनिवार को महावीरी झंडा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्तिक शुक्ल पक्ष की दसवीं तिथि की रात को सिरखिरिया पुरानी बाजार स्थित महावीर मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना की गयी. महावीरी झंडोत्सव में स्थानीय खिलाड़ियों ने अपने करतब दिखलाये. झंडा स्थल के समीप मेला भी लगा था. पूर्व पंससव अवकाश प्राप्त शिक्षक राधा रमण मेहता ने बताया कि वर्ष 1948 से प्रतिवर्ष सिरखिरिया में महावीर झंडोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यहां जोड़ा झंडा का निर्माण कराया जाता है. बताया कि एक झंडा की ऊंचाई करीब 85 फीट व दूसरे झंडे की ऊंचाई करीब 35 फुट है. झंडोत्सव में पूर्व विधायक मंगीता देवी, राजद के वरिष्ठ नेता भारत भूषण उर्फ गुड्डू यादव, पूर्व मुखिया रामनाथ राय, पूर्व पंसस राधारमण मेहता व सुनील कुमार, स्थानीय द्वारिकानाथ मेहता, अरविंद कुमार, रामनाथ मेहता, रविंद्र मेहता, चंद्रशेखर कुमार, शंभू प्रसाद यादव (अधिवक्ता), राजेश राय, राम आशीष मंडल, शंभू मंडल, भिखारी साह, विवेक प्रसाद यादव, धीरेंद्र कुमार व रूपेश कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
