मदरसा बोर्ड ने जिले के शिक्षकों को किया सम्मानित
आदर्श मदरसों, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं शताब्दी समारोह में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
सीतामढ़ी. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना की ओर से मदरसा बोर्ड से मान्यता प्राप्त आदर्श मदरसों, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों एवं शताब्दी समारोह में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना स्थित सभागार में संपन्न हुआ. इस राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में सीतामढ़ी जिले के चार शिक्षकों एवं मदरसा शिक्षा से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में मदरसा हमीदिया दारुल बनात हुसैना के सहायक शिक्षक मो शौकत अली, मदरसा रहमानिया दारुल बनात अंदौली, परिहार के सहायक शिक्षक मो मनाजेरुल इस्लाम, मदरसा दारुल बनात, पुपरी के प्रधान मौलवी मो सैफुल्लाह राजी, मदरसा अजीजिया जामा मस्जिद के प्रधान मौलवी मौलाना मो बशीरुद्दीन, वेस्ट मदरसा अवॉर्ड से सम्मानित मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद, कोर्ट बाजार के प्राचार्य मौलाना मो अली मुर्तुजा तथा मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली शामिल हैं. इन सभी को मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सलीम परवेज, एमएलसी डॉ खालिद अनवर, मदरसा बोर्ड के सचिव अब्दुस सलाम अंसारी, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद एवं मदरसा बोर्ड के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति-पत्र व सम्मान देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
