मिथिला पारंपरिक विधि से मनाया गया मां सीता का छठियार

मां जानकी प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी धाम के प्रमुख जानकी मंदिर क्रमशः रजत द्वार जानकी मंदिर एवं पुनौराधाम समेत नगर एवं

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:30 PM

सीतामढ़ी. मां जानकी प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी धाम के प्रमुख जानकी मंदिर क्रमशः रजत द्वार जानकी मंदिर एवं पुनौराधाम समेत नगर एवं जिले भर के दर्जनों राम-जानकी मंदिरों में बुधवार की देर शाम को भगवान श्रीराम की अर्धांगिनी मां सीता का छठियार उत्सव धूमधाम से मनाया गया. मौके पर जानकी जी की आरती, बधाइयां, सोहर गीत एवं भजन-कीर्तन के साथ-साथ भंडारा का आयोजन किया गया. पुनौराधाम जानकी मंदिर के गर्भ-गृह में विराजमान मां जानकी की सुबह अभिषेक पूजन हुआ. उसके बाद नए वस्त्र धारण करा कर दिव्य श्रृंगार किया गया. इसके बाद विभिन्न प्रकार के पकवानों का भोग लगाया गया. जनक नंदिनी की दिव्य आरती उतारी गयी. पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रहा. पुनौराधाम जानकी जन्मभूमि न्यास मंदिर के अध्यक्ष व मंदिर के महंत कौशल किशोर दास, सह सचिव प्रो उमेश चंद्र झा, सदस्य मनमोहन कौशिक, मनोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार एवं महंत के शिष्य राम कुमार दास समेत दर्जनों साधु-संत एवं भक्त मौजूद थे. महंत कौशल किशोर दास जी ने उक्त जानकारी दी. — महंत के आवास पर मनाया गया उत्सव नगर के जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक महंत विनोद दास के आवास पर जानकी जी का छठी धूमधाम से मनाया गया. जानकी जी की झांकी के साथ केक भी काटा गया. सीता जी की महाआरती की गयी. मंदिर द्वारा निकाली गयी निशान शोभायात्रा में इस बार कूपन की व्यवस्था की गयी थी, जिसमें बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार, डॉ वरुण कुमार, महासचिव सुवंस राय, संजय कुमार पप्पू, अरविंद सिंह, मनमोहन कौशिक, जय किशोर साह व अनिल पांडेय सहित दर्जनों भक्त मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version