ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ ने चलाया सदस्यता अभियान, आई कार्ड वितरण शुरू
चकमहिला बस स्टैंड में सोमवार को ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष दीपलाल दास संघ की सदस्यता अभियान चलाया.
सीतामढ़ी. चकमहिला बस स्टैंड में सोमवार को ऑटो एवं ई रिक्शा चालक संघ के जिलाध्यक्ष दीपलाल दास संघ की सदस्यता अभियान चलाया. वहीं, आई कार्ड वितरण का भी शुभारंभ फीता काटकर किया गया. काफी ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों ने संघ की सदस्यता ग्रहण किया. अध्यक्ष दीपलाल दास ने बताया कि अब जिले के सभी ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को संघ द्वारा आई कार्ड बनाकर दिया जायेगा. इस आई कार्ड से आने वाले समय में चालकों को काफी सुविधा दी जायेगी. सात प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा और सभी चालकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये आई कार्ड दिया जायेगा. अध्यक्ष ने सभी चालकों से सीमरा स्थित संघ के कार्यालय में आकर आधार कार्ड की छायाप्रति एवं फोटो जमा कराकर अपना आई कार्ड बनवाने की अपील की है. मौके पर संजय कुमार, पाले खां, मो इमरान, कुणाल ठाकुर, जीतेंद्र कुमार, रामप्रमोद राय, नीरज ठाकुर, शाहिद अली व शंभु पाल समेत अन्य भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
