साहित्य समाज को संस्कारित करने के साथ-साथ जीवन मूल्यों की भी देती है शिक्षा : एडीएम
गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय सोशल क्लब के सभागार में ''''कल, आज और कल'''' कार्यक्रम के तहत साहित्यिक परिचर्चा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.
सीतामढ़ी. कला-संगम एवं पं चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को आदर्श मध्य विद्यालय सोशल क्लब के सभागार में ””””””””कल, आज और कल”””””””” कार्यक्रम के तहत साहित्यिक परिचर्चा सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. संस्थान के संरक्षक समाजसेवी भाग्य नारायण सिंह के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन के एडीएम बृज किशोर पांडेय ने की. संचालन गीतकार गीतेश ने किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम ईश्वर सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार जताया. एडीएम श्री पांडेय ने कहा कि साहित्य समाज को संस्कारित करने के साथ-साथ जीवन मूल्यों की भी शिक्षा देता है. वक्ताओं में जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार, एलआइसी के वरीय शाखा प्रबंधक भागवत महतो, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के डीएसपी अमृतांशु, जिला लेखा प्राधिकारी प्रियरंजन रॉय, डॉ रामाशंकर सिंह, डॉ सुनील सुमन, शिक्षाविद् रामबाबू सिंह वनगांव, निदेशक सत्येंद्र सिंह, कलाकार अशोक कुमार, गंगाधर कुमार, बालबोध झा, मो एकरामुल हक, आनंद मोहन, सत्येंद्र नारायण मिश्र, दीनानाथ सिंह, शंभू प्रसाद एवं कृष्ण मुरारी मुख्य थे. अंत में ””””””””सीतामढ़ी लिटरेचर फेस्टिवल- 2026”””””””” की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया. द्वितीय सत्र में गीतकार गीतेश की रचना ””””””””दिलों के राज को खोल देती है, निगाहें सब कुछ बोल देती है”””””””” से हुआ. कृष्णनंदन लक्ष्य की कविता ””””””””तैयारी कैसे करें नए साल की, चिंता पड़ी है रोटी दाल की”””””””” मो कमरुद्दीन नदाफ की गजल ””””””””नए साल की फिक्र हम हर बार करते हैं”””””””” एवं सुरेश लाल कर्ण की ””””””””नया वर्ष दे उत्कर्ष नया”””””””” ने भरपूर वाहवाही बटोरी. प्रमोद बिहारी मंडल, युवा कवि सुशांत कुमार, समर राज, आदर्श सौरभ, अर्पित अंशु, अमृतेश, बाल कवि श्रेयांश, सिद्धू कुमार, आदित्य राज, प्रिंस, अर्जुन तथा बाल कवयित्री इशिका, प्रिया ने अपनी प्रस्तुति से इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
