इंटर परीक्षा : जिले के 64 केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा, शामिल होंगे 34859 परीक्षार्थी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में दो फरवरी से आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.

By VINAY PANDEY | December 19, 2025 5:55 PM

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में दो फरवरी से आयोजित होने वाली इंटर की परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. डीएम रिची पांडेय ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी एसडीओ व एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल गठन करने का निर्देश दिया है. साथ ही महिला केंद्रों पर छात्राओं की जांच के लिए महिला अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. उक्त परीक्षा को लेकर जिले में 64 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. बताया गया है की इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 34859 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 15758 छात्र व 19101 छात्रा शामिल हैं. इसको लेकर अनुमंडलवार परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया गया है. सीतामढ़ी सदर अनुमंडल में 50, पुपरी में 12 व बेलसंड में 2 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

— संकायवार परीक्षार्थियों की संख्या

संकाय छात्र छात्रा कुल

• कला 7606 15544 23150

• विज्ञान 7265 3236 10501

• वाणिज्य 872 317 1189

• वोकेशनल 15 04 19

• कुल 15758 19101 34859

— क्या कहते हैं अधिकारी

इंटर परीक्षा को लेकर बोर्ड के गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए भी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इस वर्ष कुल 34859 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं.

राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीईओ

–सदर अनुमंडल में छात्राओं के लिए निर्धारित केंद्र

• एमआरडी गर्ल्स हाई स्कूल

• रघुनाथ झा कॉलेज

• श्री लक्ष्मी हाई स्कूल

• नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर

• मध्य विद्यालय मेहसौल

• ओरियंटल मध्य विद्यालय

• जानकी विद्या निकेतन

• विद्या भारती पब्लिक स्कूल

• कमला बालिका उच्च विद्यालय

• मध्य विद्यालय गीता भवन

• मध्य विद्यालय सोशल क्लब

• आरएसएस महिला कॉलेज

• मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पूर्वी

• मध्य विद्यालय मधुबन

• मध्य विद्यालय चकमहिला

• बिंदल पब्लिक स्कूल

• उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुनौरा पश्चिमी

• संत जोसफ पब्लिक स्कूल करनहिया

• मध्य विद्यालय सीमरा

• आर्या प्रिपरेटरी स्कूल सीमरा

• मध्य विद्यालय पकटोला

• मध्य विद्यालय भीसा

• मध्य विद्यालय भैरोकोठी

• मदरसा इस्लामिया बरियारपुर

• उच्च विद्यालय बरियारपुर

• मध्य विद्यालय बरियारपुर

— पुपरी अनुमंडल में छात्राओं के लिए निर्धारित केंद्र

• मध्य विद्यालय मधुबन बाजपट्टी

• एसआरपीएन हाई स्कूल

• उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौलानगर

• मध्य विद्यालय मौलानगर उर्दू

• मध्य विद्यालय बछारपुर कन्या

• तिलक साह मध्य विद्यालय

• एलएम हाई स्कूल

• मध्य विद्यालय कन्या पुपरी

• प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल

• मारवाड़ी मध्य विद्यालय

• मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल

• महिला कॉलेज पुपरी

— बेलसंड अनुमंडल में छात्राओं के लिए निर्धारित केंद्र

• श्री गुरुशरण उच्च विद्यालय

• मध्य विद्यालय बेलसंड

— सदर अनुमंडल में छात्रों के लिए निर्धारित केंद्र

• मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद

• मारवाड़ी मध्य विद्यालय

• श्री मथुरा उच्च विद्यालय

• सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा

• मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पश्चिमी

• मध्य विद्यालय बनचौरी उर्दू

• मध्य विद्यालय बनचौरी हिंदी

• सेक्रेड हर्ट पब्लिक स्कूल मधुबन

• आरआरएमवाई कॉलेज

• मध्य विद्यालय मनियारी

• मध्य विद्यालय खैरवा

• मध्य विद्यालय पुनौरा

• डॉ जीआरडी कॉलेज पुनौरा

• ब्रह्मदेव साह पब्लिक स्कूल इस्लामपुर

• आरएसएस साइंस कॉलेज

• मध्य विद्यालय हरिछपरा

• मध्य विद्यालय मुरादपुर

• मध्य विद्यालय लगमा

• मध्य विद्यालय सुहई प्रेमनगर

• मध्य विद्यालय नारायणपुर

• मध्य विद्यालय भूपभैरो

• मध्य विद्यालय भासर

• किसान कॉलेज बरियारपुर

• मदरसा रहमानिया मेहसौल

बॉक्स के लिए —

—पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बढ़े 1043 परीक्षार्थी

डुमरा. इंटर परीक्षा में पिछले दो वर्षों की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है. वर्ष 2025 में 33816 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि इस वर्ष 34859 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कला व संकाय के प्रति छात्र-छात्राओं की रूचि बढ़ी है. पिछले वर्ष की तुलना में 28 छात्र व 981 छात्रा कला संकाय तो 235 छात्र व 127 छात्रा विज्ञान संकाय में बढ़े हैं. वहीं वाणिज्य संकाय में दोनों वर्गों की संख्या पिछले दो वर्षों से कम हो रही है.

— वर्षवार संकाय के साथ परीक्षार्थियों की संख्या

संकाय 2024 2025 2026

कला 22044 22141 23150

विज्ञान 9171 10139 10501

वाणिज्य 1863 1514 1189

वोकेशनल 17 22 19

टोटल 33095 33816 34859

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है