sitamarhi news : नपं क्षेत्र में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान
एसपी के निर्देश पर रविवार को नगर पंचायत में विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.
सुरसंड. एसपी के निर्देश पर रविवार को नगर पंचायत में विभिन्न स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व बगैर कागजात व हेल्मेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से 61 हजार जुर्माना वसूल किया गया. साथ ही बाइक के चार पहिया वाहनों की डिक्की की भी जांच की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि-व्यवस्था कायम रखने व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. खासकर सड़क पर स्टंट करने वाले युवा बाइकर्स व पुलिस व प्रेस लिखी बाइक की जांच सख्ती से की जा रही है. इधर इस अभियान से बाइक चालकों में हड़कंप मचा रहा. इस अभियान में अपर थानाध्यक्ष अचल अनुराग व प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
