sitamarhi :सेविकाओं को पोषण ट्रेकर के सभी मॉड्यूल पर काम करने का दिया निर्देश

प्रखंड कार्यालय स्थित नया सभा-कक्ष में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सीडीपीओ रंभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई.

By RANJEET THAKUR | April 30, 2025 10:40 PM

नानपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित नया सभा-कक्ष में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक सीडीपीओ रंभा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. सीडीपीओ ने सेविकाओं से कहा कि पोषण ट्रेकर के सभी मॉड्यूल पर काम करना है. वजन, लंबाई, गृह भ्रमण, बच्चों की दैनिक उपस्थिति, वीएचएसएनडी आदि सभी मॉड्यूल पर काम करना है. एफआरएस के माध्यम से टीएचआर का वितरण सुनिश्चित करें. जो भी आंगनबाड़ी केंद्र किराया के मकान में संचालित हैं, उसमें किचेन, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था होनी चाहिये. यदि नहीं है, तो तुरंत सुनिश्चित करें. फूस के मकान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों को भी पक्का मकान या विद्यालय में शिफ्ट करना सुनिश्चित करें. जिस केंद्र के पोषक क्षेत्र में विद्यालय है, उसकी सूचना कार्यालय को उपलब्ध करायें. कहा कि केंद्र पर सभी सेविका एवं सहायिका अपने पोशाक में रहेंगी. केंद्र प्रतिदिन और स-समय खुलना चाहिये. मेनू के अनुसार नास्ता एवं पका भोजन देना है. यदि निरीक्षण के दौरान कोई सेविकाओं कार्यों में अनियमितता पायी गयी, तो वे बखशे नहीं जायेंगे. बैठक मे महिला पर्यवेक्षिका अर्चना स्मृति, प्रतिभा लता व गायत्री कुमारी समेत अन्य सेविका उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है