Sitamarhi : डीएम एसपी ने अर्ध सैनिक बल ठहराव केंद्र का किया निरीक्षण

डीएम विवेक रंजन मैत्रेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड अंतर्गत मध्य व उच्च विद्यालय अदौरी,उच्च विद्यालय सोनौल सुलतान, बसंत जगजीवन एवं पंचायत सरकार भवन बखार चंडिहा का निरीक्षण किया.

By DIGVIJAY SINGH | September 19, 2025 10:23 PM

पुरनहिया . डीएम विवेक रंजन मैत्रेय व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड अंतर्गत मध्य व उच्च विद्यालय अदौरी,उच्च विद्यालय सोनौल सुलतान,बसंत जगजीवन एवं पंचायत सरकार भवन बखार चंडिहा का निरीक्षण किया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उक्त स्थलों पर अर्धसैनिक बलों के ठहराव को लेकर केंद्र बनाया जाना है. उक्त केंद्रों पर साफ सफाई,बिजली,पानी,शौचालय व आवागमन के लिए सड़क की सुविधाएं व्यवस्थित हो. निरीक्षण के क्रम मे उच्च विद्यालय सोनौल सुलतान मे वर्ग कक्षों के साफ सफाई का निर्देश दिया. वही मध्य विद्यालय अदौरी में दो चापाकल व 4 शौचालय,उच्च विद्यालय अदौरी एवं बसंत जगजीवन में चार अतिरिक्त शौचालय बनाने का भी निर्देश दिया. जबकि पंचायत सरकार भवन चंडिहा मे ईंट सोलिंग लगाए जाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने ठहराव केंद्रों पर जाने वाली सड़क को भी ठीक कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ सुशील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा, कनीय अभियंता शिक्षा विभाग सहित संबंधित पंचायतों के पंचायत सचिव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है