293 बोतल शराब के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम विष्णुपुर गांव स्थित मुसहरी टोला में छापेमारी कर 213 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी पति व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.
बेला. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम विष्णुपुर गांव स्थित मुसहरी टोला में छापेमारी कर 213 बोतल नेपाली शराब के साथ कारोबारी पति व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान लक्ष्मी सदा व पत्नी दुलारी देवी के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि गिरफ्तार तस्कर के पास से 213 बोतल गौरव शराब व 80 बोतल नेपाली ब्रिक्स शराब बरामद हुआ है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दंपती को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के विवाद में महिला व रेंटर को जख्मी किया, प्राथमिकी सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर वार्ड नंबर 44 में पूर्व के विवाद को लेकर महिला व उसके रेंटर को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी स्व रामश्रेष्ठ पासवान की पत्नी व रेंटर पूजा कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के संबंध में पीड़िता शारदा देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 28 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार सुप्पी. थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम अख्ता बांध के पास छापेमारी कर 28 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान परसौनी निवासी अच्छेलाल गुप्ता के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
