Sitamarhi: जलजमाव व कीचड़ से सैकड़ों परिवार व दुकानदारों का बुरा हाल

पिछले महीने हथिया नक्षत्र में हुई दो दिन की बारिश से पूरे शहर में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.

By RANJEET THAKUR | November 1, 2025 6:01 PM

सीतामढ़ी. पिछले महीने हथिया नक्षत्र में हुई दो दिन की बारिश से पूरे शहर में त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. उससे लोग उबरे भी नहीं थे कि गुरुवार की रात और शुक्रवार को दिन में हुई बारिश के बाद एक बार फिर शहर के ज्यादातर इलाकों की सूरत खराब हो गयी है. जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ का सामना करते हुए लोगों को अपना दैनिक काम-काज निबटाना पड़ रहा है. खास बात यह कि जानकी स्थान और गौशाला जैसे इलाके का सबसे बुरा हाल है. जानकी स्थान से गौशाला चौक तक मंडल टोला, नुनिया टोली व गौशाला गेट से आगे तक सड़क का आज भी यह हाल है, जैसे सड़क नहीं कोई नहर हो. फिलहाल वार्ड संख्या-19 की बात करते हैं. यहां के पार्षद सुरेंद्र साह प्रसाद समेत स्थानीय व्यवसायी फेकू राइन, सुनील कुमार, राजेंद्र मेडिकल, मनोज कुमार, राजेश कुमार इत्यादि लोगों ने बताया कि मुरलिया चक मस्जिद के सामने पिछले तीन साल से नगर निगम द्वारा पंपसेट से पानी बहाया जा रहा है, जिससे स्थानीय सगीर अंसारी, फिराज टेलर, सकील अंसारी व अफरोज अंसारी समेत वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के 20 परिवार बुरी तरह प्रभावित है. यहां सड़क और नाला बनवाने के लिये नगर निगम को कई बार आवेदन दिया जा चुका है, पर सुनने वाला कोई नहीं है.इससे भी बुरा हाल भारती नगर का है. वहां करीब 500 परिवार रहते हैं, लेकिन पूरे भारती नगर में एक अदद सड़क तक नहीं है. वहां सड़क और नाला के लिये दर्जनों बार आवेदन दे चुके हैं. इंजीनियर व अन्य अधिकारी द्वारा जांच भी हो चुकी है, लेकिन द्वेष के कारण सड़क नहीं बनने दिया जा रहा है, जिससे वहां के करीब 500 परिवार के लोगों को कीचड़ व पानी हेलकर मुख्य सड़क तक पहुंचना पड़ता है. यही हाल गौशाला रोड का है. गौशाला गेट के सामने ही सड़क पर बारिश और नाला का पानी जमा है. यात्रियों व आम राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. करीब 100 से अधिक दुकानदारों का व्यापार-कारोबार प्रभावित है. आंदोलन हुआ. पार्षदों को बंधक बनाया गया. सड़क जाम किया गया, लेकिन समाधान नहीं निकला. आज भी आंगनबाड़ी केंद्र समेत कई घरों के अंदर पानी घुा हुआ है.

बोले नगर आयुक्त

वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का काम बाधित होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. काम को आगे बढ़ाने के लिये जिला पदाधिकारी द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. वॉटर ड्रेनेज सिस्टम का काम पूरा हो जाने के बाद समस्या का समाधान हो जायेगा.- गजेंद्र सिंह, नगर आयुक्त.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है