महिंदवारा में फूस के घर से भारी मात्रा में केमिकल बरामद, एक गिरफ्तार
महिंदवारा थाने की पुलिस ने मोरंग गांव में एक फूस के घर से व वहां लगे एक ऑटो से भारी मात्रा में केमिकल जैसा पदार्थ बरामद किया है.
रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाने की पुलिस ने मोरंग गांव में एक फूस के घर से व वहां लगे एक ऑटो से भारी मात्रा में केमिकल जैसा पदार्थ बरामद किया है. इस बाबत स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में डेरा मालिक थाना क्षेत्र के मोरंग गांव निवासी फुला राय के पुत्र भारत राय व शत्रुघ्न राय व ऑटो चालक शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा गांव निवासी मो नासिर को आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर विगत 26 दिसंबर की देर शाम मोरंग गांव निवासी भरत राय के फूस के बने डेरा पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में डेरा पर लगे एक ऑटो(बीआर 06 पीएफ 6177) पर लदे व फूस के घर के भीतर से 45 लीटर वाले छह प्लास्टिक के गैलन में रखे कुल 220 लीटर केमिकल जैसा पदार्थ बरामद किया गया. वहीं, एक लीटर वाले 34 पीस बोतल में कुल 34 लीटर फ्लोर क्लीनर, 500 मिली लीटर वाले 100 बोतल में 50 लीटर हार्पिक जैसा पदार्थ, पांच लीटर वाले प्लास्टिक के एक गैलन में पांच लीटर केमिकल जैसा पदार्थ,एक लीटर वाले 10 प्लास्टिक के बोतल में 10 लीटर केमिकल जैसा पदार्थ, एक लीटर वाले 40 प्लास्टिक बोतल में 40 लीटर किटाणुनाशक समेत एक शील करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन बरामद किया गया. पुलिस ने मौके से ऑटो चालक मो नासिर को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासतमें भेज दिया गया. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बिना किसी अनुज्ञप्ति के बिना सुरक्षित अभिरक्षा एवं पात्रों पर लेवल लगाये बिक्री हेतु उपेक्षापूर्ण रखना मानव जीवन के लिये खतरनाक है. यह एक संज्ञेय अपराध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
