बोखड़ा में भीषण आग में पूरा घर खाक, गृहस्वामी व चार मवेशियों की झुलसने से मौत
प्रखंड क्षेत्र के खड़का बसंत दक्षिणी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनिया टोल वार्ड नंबर पांच में शनिवार की देर रात भीषण आग में एक व्यक्ति का पूरा घर खाक हो गया.
बोखड़ा(सीतामढ़ी). प्रखंड क्षेत्र के खड़का बसंत दक्षिणी पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीनिया टोल वार्ड नंबर पांच में शनिवार की देर रात भीषण आग में एक व्यक्ति का पूरा घर खाक हो गया. इस घटना में गृहस्वामी राम बालक सहनी(66 वर्ष) के अलावा चार मवेशियों की झुलसने से मौत हो गयी. आग की लपटों में बुरी तरह से घिरे गृहस्वामी को बचाया नहीं जा सका. गंभीर हालत में इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से एंबुलेंस से एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अगलगी में अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत कई सामान जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू पाया गया. अगलगी में घर में बंधी चार बकरियां भी झुलसने से मरी है. जानकारी के अनुसार, बगल वाली झोपड़ी में राम बालक सहनी के पुत्र, पुत्रवधु व अन्य परिजन सोये थे. बताया गया है कि गृहस्वामी राम बालक सहनी शारीरिक रुप से विकलांग और बीमार थे. आग की उठती पलटों से वह बुरी तरह घिर गये, जिससे भागने का मौका नहीं मिला. आग की तीव्र लपटें देख उनका छोटा पुत्र रवींद्र कुमार उन्हें घर से बाहर निकाला. राम बालक सहनी की पत्नी की मृत्यु 10 वर्ष पूर्व हो चुकी है. उन्हें दो पुत्र है. बड़ा पुत्र जितेंद्र सहनी दूसरे प्रदेश में मजदूरी करता है. दूसरा पुत्र रवींद्र गांव में ही मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. रविवार को पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया. मुखिया जितेंद्र झा घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल अपने निजी कोष से मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. सूचना पर सीओ वागीशा प्रियदर्शी एवं राजस्व कर्मचारी चितरंजन कुमार ने अगलगी की घटना का जायजा लिया. सीओ ने कहा कि तत्काल पॉलीथिन सीट मुहैया करा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुकूल सहायता राशि जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी. समाजसेवी अविनाश कुमार उर्फ विकास झा ने विधायक रामेश्वर कुमार महतो के निजी कोष से उपलब्ध 10 हजार रुपये मृतक के आश्रित को प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
