वृद्धों को ईच्छा व्यक्त करने पर मिलेगी होम वोटिंग की सुविधा
तदान प्रतिशत में वृद्धि हो, इसको लेकर जिला प्रशासन निर्वाचन विभाग के निर्देशन में कार्य प्रारंभ कर दिया हैं.
डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधान सभा आम निर्वाचन में सुगम व समावेशी निर्वाचन के तहत दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने जिला स्तर पर जिला स्तरीय कमेटी (डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन) व विधान सभा स्तर पर विधान सभा स्तरीय कमेटी (एसेम्बली कॉन्स्टीटूएंसी कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन) का गठन किया हैं. साथ ही मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो, इसको लेकर जिला प्रशासन निर्वाचन विभाग के निर्देशन में कार्य प्रारंभ कर दिया हैं. इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान के प्रति मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए कार्य योजना तैयार किया गया हैं. साथ ही 85 से अधिक उम्र वाले वैसे वृद्ध मतदाता जो अपने घर पर ही वोट डालना चाहते हैं, उन्हें घर पर ही होम वोटिंग की सुविधा मिलेगी. इसके लिए संबंधित निर्वाची अधिकारी के पास फॉर्म 12-डी जमा करना होगा. वहीं वैसे दिव्यांग मतदाता जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40 फीसदी से अधिक हैं. उन्हें भी इस प्रक्रिया के तहत होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. बताया गया कि जिले के सभी आठ विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 49 हजार 659 हैं. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 13 लाख 7 हजार 580 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 42 हजार 34 हैं. वहीं थर्ड जेंडर 45 तो वरिष्ठ नागरिको में 80 प्लस के 44528, 85 प्लस के 9900 एवं 100 प्लस के 187 मतदाता हैं. युवा मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष आयु के 48061 तो दिव्यांगजन 25819 एवं सर्विस वोटर 2581 मतदाता शामिल हैं.
–डीएम की अध्यक्षता में बनी जिला स्तरीय कमिटी
–सभी आठ विधान सभा क्षेत्रों में कमेटी गठित
जिले के सभी आठ विधान सभा क्षेत्रों में संबंधित ईआरओ की अध्यक्षता में विधान सभा स्तरीय कमिटी बनाया गया हैं. जिसमे संबंधित प्रखंड व नगर निकाय क्षेत्र के अधिकारियों को बतौर सद्स्य बनाया गया हैं. बताया गया हैं कि उक्त कमिटी को पीडब्लूडी मतदाताओं को चिन्हित करने, उनका नाम मतदाता सूची में निबंधन कराने व निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सहज भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कार्य योजना तैयार कर उसका संपादन व अनुश्रवण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं.–वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं की संख्या
विधानसभा 80 85 100रीगा 6772 1902 49
बथनाहा 7008 1663 51
परिहार 5410 1580 45
सुरसंड 5166 1003 14
बाजपट्टी 5673 1653 07
सीतामढ़ी 5723 811 05
रुन्नीसैदपुर 4750 554 12
बेलसंड 4026 734 04
–दिव्यांग मतदाताओं की संख्या
विधानसभा मतदाता
रीगा 3287 बथनाहा 3739 परिहार 4102 सुरसंड 2919 बाजपट्टी 4080 सीतामढ़ी 2950 रुन्नीसैदपुर 2463 बेलसंड 2279 –विधानसभावार मतदाताओं की संख्या विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडररीगा 168921 146776 05
बथनाहा 168703 147487 01
परिहार 172131 150728 07
सुरसंड 167757 146833 07
बाजपट्टी 176817 154311 03
सीतामढ़ी 161097 142269 13
रुन्नीसैदपुर 152273 133198 08
बेलसंड 139881 120432 01
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
