शोभायात्रा में शामिल हुई 551 कन्याएं, हनुमान झांकी बना आकर्षण का केंद्र
स्थानीय दुर्गा चौक के समीप खरैहरी गाछी में आयोजित सात दिवसीय श्री महावीरी झंडा स्थल से बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.
चोरौत. स्थानीय दुर्गा चौक के समीप खरैहरी गाछी में आयोजित सात दिवसीय श्री महावीरी झंडा स्थल से बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में शामिल 551 कुंवारी कन्याएं खतवे टोल, बसोतरा रोड, नीमबाड़ी बाजार, बजरंग चौक, दुर्गा चौक होते हुए हाई स्कूल चौक स्थित भगत साह तालाब पर पहुंची, जहां आचार्य लाल बच्चा पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल पर कर पुन: पूजा स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा में शामिल हनुमान झांकी आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. जगह-जगह कुमारी कन्या का स्वागत किया गया. वहीं, समिति द्वारा कन्याओं के लिए फलाहार की व्यवस्था की गई थी. पूजा समिति के अध्यक्ष इंदल चौपाल ने बताया कि झंडा स्थल पर हनुमानजी की प्रतिमा समेत अन्य देवी- देवताओं की प्रतिमा की स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई. समापन 29 दिसंबर को होगा. झंडा स्थल के समीप आयोजित भव्य मेला में विभिन्न प्रकार के झूले व मीना बाजार सजी हुई है. मनोरंजन को लेकर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शोभायात्रा में पंसस दिलीप मंडल, सचिव लक्ष्मी मुखिया, कोषाध्यक्ष इंदल मुखिया, लक्ष्मण साह, राम एकबाल चौपाल, गुलटा खतवे, दिलीप चौपाल, राकेश मुखिया व संजय मुखिया समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
