Sitamarhi: गुदरी बाजार के दुकानदारों पर 50 लाख से अधिक बकाया
नगर निगम के अधीनस्थ शहर स्थित गुदरी बाजार में नगर निगम की 70 दुकानें हैं, जिसका किराया नगर निगम स्वयं वसूलता है.
सीतामढ़ी. नगर निगम के अधीनस्थ शहर स्थित गुदरी बाजार में नगर निगम की 70 दुकानें हैं, जिसका किराया नगर निगम स्वयं वसूलता है. जबकि, बाजार परिसर का टेंडर होता है, जिससे भी नगर निगम को लाखों का राजस्व आता है. टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, इन 70 दुकानदारों पर किराये का करीब 50 लाख रुपये से भी अधिक राशि बकाया हो गया है. दुकानदार किराये की बकाया राशि चुकाने में आलस्य दिखा रहे हैं. दरअसल, पिछले वर्ष नगर निगम बोर्ड के द्वारा गुदरी बाजार के दुकानों के किराये में कुछ प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी थी, जिसे नियमानुसार बढ़ोतरी बताया गया था. इसके बाद काफी बवाल हुआ था. गुदरी बाजार के दुकानदारों ने धरना-प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद बढ़े किराये को वापस लेने के लिये नगर निगम पर दवाब बनाया गया, लेकिन बोर्ड द्वारा इस पर आगे अबतक कोई विचार नहीं किया गया है. किराया कम करने का निर्णय लेने का अधिकार भी बोर्ड के पास ही है और बोर्ड इसके लिये तैयार नहीं है. टैक्स दारोगा से मिली जानकारी के अनुसार करीब आधे दुकानदार ऐसे हैं, जो किराये की राशि नियमित अदा करने लगे थे, लेकिन किराया वापस लेने की मांग को लेकर हुए बवाल के बाद से दुकानदार किराये की राशि चुकाने में आलस्य दिखा रहे हैं. कुछ दुकानदार ऐसे हैं, जिन पर मोटी-मोटी राशि बकाया है. इस संबंध में उप नगर आयुक्त कुलदीप सिन्हा ने बताया कि इस विषय पर जल्द ही उचित विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
