सवारी ट्रेन से गिरकर मालगाड़ी का गार्ड जख्मी, दरभंगा में भर्ती
जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मोबाइल चोर का पीछा करने के दौरान सवारी गाड़ी से पैर स्लिप हो जाने के क्रम में मालगाड़ी का गार्ड दरभंगा निवासी राजीव कुमार झा जख्मी हो गये.
पुपरी. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को मोबाइल चोर का पीछा करने के दौरान सवारी गाड़ी से पैर स्लिप हो जाने के क्रम में मालगाड़ी का गार्ड दरभंगा निवासी राजीव कुमार झा जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में स्टेशन अधीक्षक राणा प्रताप सिंह ने बताया कि राजीव कुमार झा सीतामढ़ी में मालगाड़ी पहूंचा कर. सवारी गाड़ी से दरभंगा लौट रहें थे. इस क्रम में जनकपुर रोड स्टेशन पर चोरों द्वारा उनका मोबाइल छीन लिया गया. उसी को पकड़ने के क्रम में उनका पैर स्लिप कर गया जिसमें उनका पैर कट गया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनका इलाज अभी दरभंगा पारस में चल रहा है
.10 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
