ई रिक्शा की ठोकर से साइकिल सवार छात्रा जख्मी
पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में मधुबनी चौक के समीप साइकिल से जा रही एक छात्रा ई रिक्शा के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.
पुपरी. पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में मधुबनी चौक के समीप साइकिल से जा रही एक छात्रा ई रिक्शा के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी भिट्ठा गांव निवासी राजेश चौधरी की पुत्री ममता कुमारी को डायल 112 के पुलिस द्वारा स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया है. आपसी विवाद में मारपीट में दो महिला जख्मी, भर्ती पुपरी. थाना क्षेत्र के केशोपुर पूरा गांव में गुरुवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में दो महिला जख्मी हो गयी. जख्मी स्थानीय निवासी रामवृक्ष राय की पत्नी सुजन देवी व राजा राम यादव की पत्नी पिंकी देवी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
