अपह्त लड़की मौसी के घर से बरामद, न्यायालय में बयान दर्ज

स्थानीय थाने की पुलिस ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव से अपहृता के मौसी के घर से बरामद किया है.

By VINAY PANDEY | December 17, 2025 1:49 PM

चोरौत. स्थानीय थाने की पुलिस ने सोनबरसा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव से अपहृता के मौसी के घर से बरामद किया है. बुधवार को अपहृता का सीतामढ़ी न्यायालय में 183 बीएनएसएस का बयान दर्ज कराया गया. आइओ एएसआइ राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के भंटाबारी पंचायत के सपहा गांव निवासी ने 23 फरवरी 2025 को पत्नी को अपहरण कर लेने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बरामदगी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी. 10 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 10 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी जगरनाथ साह के पुत्र राजू साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में दारोगा नीरज कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है