sitamarhi: किराना दुकान में आग से लाखों की क्षति, झुलसने से बच्ची की मौत, बालक जख्मी

थाना क्षेत्र के पुरंदाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत स्थित रजवाड़ा गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गयी.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 10:09 PM

सोनबरसा. थाना क्षेत्र के पुरंदाहा राजबाड़ा पूर्वी पंचायत स्थित रजवाड़ा गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शॉट सर्किट से एक किराना दुकान में आग लग गयी. अगलगी में रंजीत साह की पांच वर्षीया पुत्री रिया भारती की झुलसने से मौत हो गयी. वहीं, दरेश साह के 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार जख्मी हो गया. बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है. अगलगी में लाखों के क्षति का अनुमान लगाया गया है. घटना का कारण घर के ऊपर से बिजली के गुजरने वाली तार में शॉर्ट सर्किट बताया गया है. आग की लपट देख कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर सप्लाई कटवा दिया. सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची. तब तक दुकान में रखे किराना सामान जलकर खाक हो गया था. मौके पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुअनि धीरज कुमार व सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में गमगीन माहौल है. मृतक रिया दो भाई बहन में बड़ी थी. मां बंधन देवी का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है