बिहार विधानसभा चुनाव-2025 : सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षक प्रतिनियुक्त

आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग सामान्य प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक व दो व्यय प्रेक्षक को प्रतिनियुक्त कर दिया है.

By RANJEET THAKUR | November 1, 2025 9:58 PM

डुमरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने जिले के सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग सामान्य प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक व दो व्यय प्रेक्षक को प्रतिनियुक्त कर दिया है. निर्वाचन से संबंधित किसी भी तरह के सुझाव व शिकायत को लेकर प्रेक्षक से संपर्क किया जा सकता है. जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने इस संबंध में आम सूचना जारी कर बताया है कि कोई भी आम नागरिक, अभ्यर्थी, मतदाता व मतगणना अभिकर्ता संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक से निर्धारित स्थान व समय पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने सभी प्रेक्षकों का संपर्क नंबर भी जारी किया है.

मिलने का स्थान व समय निर्धारित

निर्वाचन संबंधित सुझावों एवं शिकायतों के लिए प्रेक्षक से मिलने का समय व स्थान निर्धारित कर दिया गया है. बथनाहा, परिहार, बाजपट्टी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड के सामान्य प्रेक्षक से जिला अतिथि-गृह, राजोपट्टी में 10.00 बजे से 11.00 बजे पूर्वाह्न तक, रीगा व सीतामढ़ी के सामान्य प्रेक्षक से जिला अतिथि-गृह, राजोपट्टी में पूर्वाह्न 11.00 से अपराह्न 12.00 बजे अपराह्न तक एवं सुरसंड के सामान्य प्रेक्षक से जिला अतिथिगृह, राजोपट्टी में अपराह्न 4.00 से 5.00 बजे तक मिला जा सकता है. वहीं, पुलिस प्रेक्षक से जिला अतिथि गृह, राजोपट्टी में पूर्वाह्न 11.00 से अपराह्न 12.00 बजे तक मिला जा सकता है. इसी तरह व्यय प्रेक्षक सेबागमती निरीक्षण भवन में शाम 4.00 से 5.00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है.

विधानसभावार सामान्य प्रेक्षक

23-रीगा : अखंड प्रताप सिंह (आइएएस)- 8809905455

24-बथनाहा : आर कन्नन (आइएएस)- 9572785455

25-परिहार : डॉ सदनेक सिंह (आइएएस)- 915549545526-सुरसंड : चंद्रेश कुमार यादव (आइएएस)- 7782005455

27-बाजपट्टी : जीबी पाटिल (आइएएस)- 896950545528-सीतामढ़ी : प्रसन्न आर (आइएएस)- 9661595455

29-रुन्नीसैदपुर : प्रवीण कुमार लक्षकार (आइएएस)- 732190545530-बेलसंड : कुर्मा राव एम (आइएएस)- 7870565455

आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक पुलिस प्रेक्षक

गजुलावर्ती स्पर्जन कुमार (आइपीएस)- 9661655455

विधानसभावार दो व्यय प्रेक्षक

रीगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड व बाजपट्टी : अंबेडकर अवियोगी दामोदर (आइआरएस)- 7762845556सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर व बेलसंड : सुरेंद्र कुमार

(आइए एंड एएस) – 7764805556

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है