पूर्व के कांड का फरार वारंटी गिरफ्तार
थाने की पुलिस ने शनिवार की रात डुमरी कला गांव में छापेमारी कर पूर्व के कांड के आरोपित राकेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया.
मेजरगंज. थाने की पुलिस ने शनिवार की रात डुमरी कला गांव में छापेमारी कर पूर्व के कांड के आरोपित राकेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक प्रक्रिया के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, उसके विरुद्ध कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था.
पूर्व के मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
पांच किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
फोटो-2 जब्त गांजा व गिरफ्त में तस्कर.सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन के जवानों ने शनिवार की रात पटेल नगर स्थित 325/3 के पास छापेमारी कर पांच किलोग्राम गांजा के साथ बाइक सवार नेपाली तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के मलंगवा थाना क्षेत्र के मलंगवा वार्ड नंबर तीन निवासी मो सिद्दीकी के पुत्र जमशेद सिद्दीकी के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर सहायक सेनानायक पवन खराटे ने इसकी पुष्टि की है. इस संदर्भ में मादक द्रव्य व मनोतेजक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
